Slider Widget

पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी और विवादास्पद स्वामी ओम का निधन...

पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी और विवादास्पद स्वामी ओम का निधन: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आने वाले स्वामी ओम का आज निधन हो गया है| खबरों के मुताबिक पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत बिगड़ रही थी, उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था और आज उनका निधन हो गया|  सूत्रों के मुताबिक उन्हें लकवा मार गया था और उनके शरीर के आधे हिस्से पर असर पड़ा था| बता दें स्वामी ओम को 2017 में बिग बॉस में देखा गया था| उन्होंने इस सीजन में काफी विवाद किया, इस सौ में, वह अक्सर अपनी सीमाओं को पार कर गया, इसी कारण उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया| बिग बॉस में जाने के बाद कई हिंदू संगठनों ने भी स्वामी ओम का बहिष्कार किया|  2019 में चुनाव लड़े गए स्वामी ओम ने 2019 के लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हिंदू विरोधी रुख के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं|

बिग बॉस के बाद भी चर्चा में बने रहे, स्वामी ओम बिग बॉस तो नहीं जीत पाए, लेकिन शो के बाद भी वो चर्चा में बने रहे| स्वामी ओम बिग बॉस के बाद न्यूज डिबेट से लेकर कई इवेंट में शामिल हुए, जहां से सामने आए उनके वीडियोज इंटरनेट पर जमकर वायरल होते रहे|  बिग बॉस प्रतियोगी स्वामी ओम के दोस्त मुकेश जैन के बेटे अर्जुन जैन से बात करते हुए, बताया है कि वो पिछले 15 दिनों से काफी बीमार थे और उठ-बैठ नहीं पा रहे थे|  पिछले 2 हफ्तों से उनके शरीर का आधा हिस्सा पैरालेसिस की अवस्था में था और उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी| स्वामी ओम की हालत में सुधार नहीं हो रहा था, जिसके बाद उन्होंने 3 फरवरी को अपनी अंतिम सांस ली|  स्वामी ओम को तीन महीने पहले कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया था, जिसके बाद उनका इलाज एम्स में चला था। 

कोरोना होने के बाद स्वामी ओम की हालत लगातार बिगड़ती ही गई और वो कभी रिकवर नहीं कर पाए| बिग बॉस 10' में स्वामी ओम ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं|  वह कई चीजों को लेकर विवादों में रहे और अपने बयानों की वजह से भी सुर्खियां बटोरी थीं| 10वें सीजन में उन्होंने एक टास्क के दौरान सारी हदें पार करते हुए पहले एक बोल में टॉइलट किया और उसे बानी जे पर फेंक दिया था|  इसके बाद घर के सभी सदस्य स्वामी ओम के खिलाफ खड़े हो गए थे और बाद में उन्हें बिग बॉस के घर से निकाल दिया गया था|

स्वामी ओम दिल्ली के निगम बोध घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा| दरअसल बिग बॉस के 10वें सीजन से वह चर्चा में आए थे| इस दौरान उन्होंने रियल्टी शो के कुछ प्रतिभागियों पर पेशाब कर दिया था।|उनकी इस हरकत पर प्रतिभागियों ने बिग बॉस से उनकी शिकायत की थी| इसके बाद उन्हें बिग बॉस से बाहर कर दिया गया था| बिग बॉस के बाद भी वह अपने बयानों के चलते अकसर चर्चा में रहते थे|

Post a Comment

0 Comments