Slider Widget

THE KAPIL SHARMA SHOW: किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के बीच हुई लड़ाई...

THE KAPIL SHARMA SHOW: किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के बीच हुई लड़ाई: हम सभी का फेवरेट शो बन चुका दी कपिल शर्मा शो पिछले काफी समय से कुछ परेशानियों का सामना करता रहा है| पहले कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई ने इस शो कि काफी हद तक फैन फॉलोइंग कम कर दी, लेकिन फिर भी यह शो अपने उस मुकाम को हासिल करने में सफल रहा जिस मुकाम पर इस शो को होना चाहिए था| सुनील ग्रोवर के जाने के बाद फैंस कपिल शर्मा से काफी नाराज थे, लेकिन फिर भी इस शो को कोई भारी कीमत नहीं चुकानी पड़ी, लेकिन सुनील ग्रोवर की कमी इस शो को हमेशा खलती रहती है|

दरअसल आज कपिल शर्मा शो अपने हास्य की वजह से नहीं ट्रेंडिंग, यह चर्चा का विषय बना हुआ हैं द कपिल शर्मा शो पर किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक को लेकर इस शो के इन दोनों कलाकारों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई है, लेकिन जब इस के बारे में किकू शारद से पूछा गया तो उन्होंने इन सभी बातों को अफवाह बताते हुए इन सभी जानकारियों को झूठा करार दे दिया है | हम सभी जानते हैं कि थोड़े ही समय पहले कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के रिश्तो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ था | 
इसी बीच सोशल मीडिया पर कृष्णा अभिषेक गोविंदा की तरफ से अलग-अलग बयान भी सामने आए थे|किकू शारदा और अभिषेक के झगड़े को लेकर जब यह खबरें सोशल मीडिया पर माहौल गर्म करने लगी तभी किकू शारदा मीडिया में उपस्थित होकर इन सभी बातों का खंडन करते हैं| किकू शारदा इस पूरी घटना का विवरण देते हुए यह कहते है कि यह जोक्स उनकी स्क्रिप्ट का एक हिस्सा था और उन्होंने और कृष्णा अभिषेक ने इसकी कई बार प्रैक्टिस भी की थी और कृष्णा अभिषेक कोई बच्चे नहीं है, जिन्हें हर एक छोटी छोटी बात बताई जानी चाहिए| 
किकू के अनुसार जो जोक्स किकू शारदा कृष्णा अभिषेक के लिए इस्तेमाल किया था, वह उनकी स्क्रिप्ट का एक हिस्सा था और उन्होंने ऐसा बिल्कुल भी जानबूझकर नहीं किया और उन्होंने कहा कि मैं ऐसा क्यों करूंगा जिससे कृष्णा अभिषेक मुझसे नाराज हो जाएगा| किकू शारदा ने कहा है कि हम पिछले काफी समय से एक साथ अलग-अलग जगह काम करते आए हैं|

हम दोनों ने कई की किरदार एक साथ बहुत अच्छे से निभाई है, यह सभी जानकारी देते हुए किकू शारदा इन सभी अफ़वाहों के बारे में कहा कि ऐसी अफ़वाह किसी ने जानबूझकर फैलाई है और किकू शारदा ने आगे कहा कि दोनों को ही ऐसे जोक्स बोलने में मजा आता है| हम केवल लोगों को हँसाने की कोशिश करते हैं, कई बार जोक्स सभी को पसंद आ जाते हैं और उन्हें हंसी आ जाती है और कई बार ऐसा भी होता है कि आप सभी को जोक्स पसंद भी नहीं आते होंगे|



Post a Comment

1 Comments